द बाबूस न्यूज़
Trending
IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल : IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी बनाए गए सचिव जनसंपर्क, इन दो IAS अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी, जानिए किसे किस विभाग का मिला प्रभार…. देखिये पूरी सूची
राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. 2003 बैच के IASअधिकारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2006 बैच के आईएएस एस भारती दासन को संवाद आयुक्त सह संचालक के पद के अतिरिक्त प्रभार से कार्य मुक्त कर दिया गया है. वहीं 2016 बैच की आईएएस तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव बनाया गया है.