देश - विदेश

IAF New Chief: जानें कौन हैं एयर मार्शल एपी सिंह, जो बनेंगे अगले वायुसेना प्रमुख

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायुसेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. वह 30 सितंबर, 2024 की दोपहर से अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में एयर चीफ मार्शल का पद संभाल लेंगे. वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी 30 सितंबर, 2024 को पदमुक्त होंगे।

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था. इस बड़ी जिम्मेदारी से पहले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 1 फरवरी 2023 को भारतीय वायु सेना के 47वें उप प्रमुख का पद संभाला था. पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि नए वायु सेना प्रमुख के लिए अमर प्रीत सिंह का नाम ही आगे आ सकता है।

cg job vacancy 2024 : PHE विभाग में 181 पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी मंजूरी

कब हुए थे वायुसेना में शामिल
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अपने सर्विस के दौरान कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह 21 दिसंबर 1984 को वायुसेना अकैडमी, डुंडीगल से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू स्ट्रीम में तैनात हुए थे. वह 38 साल से वायुसेना की सेवा कर रहे हैं. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने नेशनल डिफेंस अकैडमी खडकवासला और एयरफोर्स अकैडमी डुंडीगल से ट्रेनिंग ले चुके हैं. वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन के भी छात्र रहे हैं. इनके नाम एक और उपलब्धि दर्ज है. इन्होंने नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज से भी ट्रेनिंग ले रखी है।

59 साल की उम्र में उड़ाया तेजस
इंडियन एयर फोर्स के नए चीफ बनने वाले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने हाल ही में इंडियन फाइटर जेट तेजस को उड़ाकर न सिर्फ सबको हैरान किया था, बल्कि अपनी उम्र की वजह से सबका ध्यान भी खींचा था. जब उन्होंने तेजस विमान उड़ाया तब उनकी उम्र 59 साल थी. इन्हें अपनी सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

 

Back to top button
close