Hina Khan Breast Cancer : हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर! खुद काटे अपने बाल तो देख रो पड़ीं मां, वीडियो देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें
Hina Khan Cut Off All Hair: टीवी एक्ट्रेस हिना खान का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना खान अपने बाल काटती दिख रही हैं। ये वीडियो लोगों को रुलाने का काम कर रहा है।
Hina Khan Emotional Video: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है, जो स्टैज थ्री पर पहुंच गया है। एक्ट्रेस ने खुद एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था, जिसके बाद से ही हर कोई हिना खान के ठीक होने की दुआ कर रहा है। कई सारे सेलेब्स ने हिना के लिए पोस्ट किया। वहीं, अब हिना खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो में हिना खान खुद अपने बाल काटती दिख रही हैं। ये वीडियो देख आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
हिना खान ने खुद काटे अपने बाल
Hina Khan Breast Cancer दरअसल, हिना खान (Hina Khan) ने पहली कीमोथेरेपी के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बाल काटने का पूरा प्रोसेस दिखाया है, जो काफी इमोशनल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान अपने कमरे में मिरर के सामने बैठी हैं और एक्ट्रेस के बालों को बांधा हुआ है। हिना पहले तो अपनी मां को शांत करवाती हैं और फिर अपने ही हाथों से अपने थोड़े बाल काट देती हैं। इसके बाद हिना खान की हेल्प के लिए खड़ा लड़का एक्ट्रेस के सारे बाल काट देता है और एक्ट्रेस को एक नया लुक देता है। हिना खान के बाल एक दम छोटे छोटे हो गए हैं। एक्ट्रेस अपने नए लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो के साथ हिना खान ने कैप्शन में बताया कि आप मेरी मां की कश्मीरी में रोने की आवाज सुन सकते हैं। बैकग्राउंड में वह खुद को ये सब देखने के लिए तैयार कर रही हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हम सभी के पास इस हार्ट ब्रेकिंग मोमेंट को संभालने की एक जैसी शक्ति नहीं होगी।’
देखें वीडियो
हिना खान ने लोगों से मांगी दुआ
Hina Khan Breast Cancer इसके आगे हिना खान ने लिखा, ‘वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो मेरे साथ इस तरह की लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह कठिन है। मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल वो ताज हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते हैं।’ इसके आगे हिना खान ने लिखा कि इस तरह की कठिन लड़ाई में कभी कठोर फैसले भी लेने होते हैं। मैंने इस लड़ाई को जीतने का सोचा है। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही काट देना चाहती हूं। मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है।’ हिना खान ने बताया कि वह अपनी इस जर्नी को रिकॉर्ड कर रही है और अगर ये किसी के काम आती है तो अच्छा होगा। आखिर में हिना खान ने खुद के लिए दुआ करने के लिए भी कहा। हिना खान का ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ये वीडियो देखने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं।