Highest T20 Score: पंड्या की टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 ओवर में ठोके 349 रन, T20 मैच के इतिहास अब तक के सबसे बड़ा स्कोर
Highest T20 Score: T20 ट्रॉफी मैच में एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है. सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में हार्दिक पंडया की टीम ने सिक्किम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 349 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ज़िम्बाम्बे के पास था. जिम्बाम्बे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
हार्दिक पंड्या के जगह उसेक भाई कुणाल पंडया इस मैच की कप्तानी कर रहे थे. बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद टीम के ओपनर शाश्वत रावत और अभिमन्यू सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक विशाल स्कोर खड़ा करने के मजबूती दी।
Highest T20 Score: बड़ौदा की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 37 छक्कों, 18 चौकों की मदद से 20 ओवर की मैच में 349 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. T20 में सबसे पहले ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर था. नेपाल की टीम ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाया था. वहीं साल 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 344 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. टीम बड़ौदा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाकर कम ओवर मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।