लाइफस्टाइल

Health Tips in Hindi : सुबह की नाश्ता स्कीप करने से हो सकता है कई हेल्थ प्रॉब्लम, हेल्दी रहने के लिए डाइट में शामिल करे ये फ़ूड

Health Tips in Hindi. सुबह के नाश्ते को पूरे दिन की सबसे महत्वपूर्ण भोजन माना जाता है, लेकिन कई लोग सुबह की नाश्ते को स्कीप कर देते है या तो फिर काफी लेट में ब्रेकफास्ट करते है, नाश्ता स्कीप करने से और सही समय पर नहीं लेने से शरीर को कई तरह की प्रॉब्लम हो सकता है,सुबह की नाश्ता शरीर को पूरे दिन के लिए एनर्जी प्रदान करता है, इसके साथ ही दिमाग को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करता है, वही देर से नाश्ता करने से शरीर को एनर्जी की कमी महसूस हो सकती है, जिससे आप थका हुआ और सुस्त महसूस कर सकते हैं. इससे आपका काम और व्यायाम भी प्रभावित हो सकता है.

Health Tips in Hindi. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकफास्ट को स्किप करने से कई हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं, इससे स्ट्रेस, थकान, मोटापा और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है, इसके साथ ही सुबह का नाश्ता न करने से आपके हंगर हॉर्मोन्स कंफ्यूज हो जाते हैं, इसकी वजह से लोग दिनभर में काफी ओवरईटिंग कर लेते हैं, साथ ही हेल्दी ब्रेकफास्ट से हार्ट हेल्थ और कॉग्निटिव फंक्शन बेहतर हो जाता है,

सुबह की नाश्ता ऐसी होनी चाहिए जिसमे जिसमें प्रोटीन, कार्ब्‍स और वसा सही मात्रा में हो, साथ ही नाश्‍ते में विटामिन, मिनरल्‍स और फाइबर भरपूर मात्रा में हो पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता करने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है और आप दिनभर एक्टिव रह सकते हैं, अमेरिका के “मोयो क्लिनिक की रिसर्च” में यह साबित हुआ है कि जो लोग कभी-कभी नाश्ता करते हैं या बहुत ही कम नाश्ता करते हैं उनका मोटापा उन लोगों की तुलना में ज्यादा होता है जो रेगुलर सही समय पर नाश्ता करते हैं।

सिरदर्द और माइग्रेन
नाश्ता न करने से सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या हो सकती है। दिन का पहला भोजन न करने से शुगर लेवल में भारी गिरावट आती है। इन कम ग्लूकोज स्तरों की भरपाई के लिए कुछ हार्मोन रिलीज को प्रेरित किया जाता है। इससे रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, जिससे माइग्रेन और सिरदर्द होता है। यह समस्या तब होने की संभावना अधिक होती है जब आप नाश्ता छोड़ देते हैं क्योंकि यह लगभग 12 घंटे की नींद के बाद आप पहला भोजन करते हैं। इसलिए अगर आप सिर दर्द से बचना चाहते हैं तो अपना नाश्ता करना न भूलें।

नाश्ते में क्या खाएं
सुबह के समय नाश्ता करने से न केवल शारीरिक स्वास्थ बेहतर होता है बल्कि आपकी मानसिक सेहत के लिए भी सुबह का नाश्ता बेहदजरुरी है ,सुबह के नाश्ते में आप ओटमील, ओट्स, पोहा, इडली फलों व सब्जियों का स्मूथी, अंडा, आदि चीजें शामिल कर सकते हैं। साथ ही फल, सब्जियां और अनाज का सेवन करने से शरीर को फाइबर मिलती है जो डाइजेशन के लिए बेहतर होता है।

 

 

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişgrandpashabet giriş
close