छत्तीसगढ़ खबरें

एकलव्य आवासीय विद्यालय की 37 छात्राओं की फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

बस्तर जिला में फूड प्वाइजनिंग से 37 छात्र छात्रों की तबियत बिगड़ गई है, इनमें से चार की तबियत बहुत ज्यादा ख़राब होना बताया जा रहा है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है, वहीं डॉक्टरों की गठित टीम की निगरानी में छात्र-छात्राओं का इलाज की जा रही है, वहीं बस्तर कलेक्टर ने टीम गठित कर आवासीय विद्यालय में जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले के धरमपुरा में स्थित छिंदावाड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से 37 छात्र-छात्रों की तबियत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें से चार छात्रों की तबियत काफी ख़राब होना बताया जा रहा है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

CG NEWS : पंचायत सचिव निलंबित : काम में लापरवाही बरतने वाले सचिव को सीईओ ने किया निलंबित

एकलव्य आवासीय विद्यालय में करीब ढाई सौ स्टूडेंट रहते हैं, इनमें से 37 छात्र- छात्रा फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है, जिनमे से अभी 12 बच्चों को हॉस्पिटल में रखा गया है, और बाकि बच्चों का छुट्टी कर दी गई है, 5 बच्चे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में है तो 7 बच्चों का इलाज महारानी हॉस्पिटल में जारी है. वहीं बस्तर कलेक्टर ने टीम गठित कर आवासीय विद्यालय में जांच के आदेश दिए है।

बताया जा रहा है कि खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोजन से फूड प्वाइजनिंग और स्वास्थ्य में असंतुलन होने के बाद देर रात तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती की गई है।

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. इस दौरान किरण देव ने कहा कि खेल दिवस पर खेलने के बाद बच्चे थके थे इसलिए उन्हें चक्कर आई, बच्चों के रिपोर्ट के बाद अगर फूड पॉइजनिंग पाई जाती है तो जांच की जाएगी।

CG NEWS : युक्तियुक्तकरण पर रोक : स्कूलों और शिक्षकों का नहीं होगा युक्तियुक्तकरण, राज्य सरकार ने लिया फैसला

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close