छत्तीसगढ़ खबरें

हेडमास्टर सस्पेंड: बंदूक दिखाकर शिक्षिका को धमकी देने वाला प्रधान पाठक निलंबित, शिक्षिका की शिकायत पर DEO ने की कार्रवाई

सूरजपुर। स्कूल में महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमकाने वाले प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर के शराबी प्रधानपाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें शराब के नशे में प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमका रहे है।

महिला ने इस पूरे घटना की शिकायत डीईओ से की जिसके बाद डीईओ ने कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है। महिला ने शिकायत में बताया कि प्रधानपाठक सुशील कुमार कौशिक 19 नवम्बर को स्कूल नहीं आये थे. स्कूल की तरफ से डेली उपस्थिति प्रतिवेदन जानकारी भेजा जाता है, 19 नम्बर को अनुपस्थित रहने के कारण प्रधान पाठक को प्रतिवेदन में अनुपस्थिति बताया गया था. जिसके बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हेडमास्टर को कारण बतावो नोटिस जारी किया गया था।

शिक्षिका ने शिकायत में बताई कि नोटिस मिलने पर हेडमास्टर द्वारा मुझे जिम्मेदार मानते हुए मुझे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।

 

Back to top button
close