छत्तीसगढ़ खबरें

हेडकोच बर्खास्त : खिलाडियों को कपल डांस कराने वाले हेड कोच पर गिरी गाज, खेल संचालक ने किया बर्खास्त, कोच के समर्थन में उतरे खिलाडी

बिलासपुर। तीरंदाजी के हेड कोच को बर्खास्त कर दिया गया है. तीरंदाजी के खिलाडियों का कपल व् मड डांस का वीडियो सामने आने के बाद हेड कोच निलेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं खिलाडियों द्वारा कोच की बर्खास्ती का विरोध किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के हेड कोच निलेश गुप्ता ने छात्र- छात्राओं को दिवाली के छुट्टी की दौरान  हॉस्टल में रोककर रखा था। बालक और बालिकाओं की अलग-अलग छात्रावास होने के बावजूद भी हेड कोच द्वारा परिसर में खिलाडियों को कपल डांस व् मड डांस कराया गया। बताया जा रहा है कि हेड कोच निलेश गुप्ता ने म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था कराया था।

वीडियो वायरल होने के बाद खेल संचालक तनुजा सलाम ने इस पूरे मामले की जाँच की जिम्मेदारी सहायक संचालक बिलासपुर ए एक्का को दी और मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा। सहायक संचालक एक्का ने इस पूरे मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट खेल संचालक तनुजा सलाम को सौपा जिसके बाद खेल संचालक ने खिलाडियों के भविष्य के खिलवाड़ कृत मानते हुए हेड कोच निलेश गुप्ता को बर्खास्त कर दिया।

CG सहायक आयुक्त ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से की चर्चा, प्रिंसिपल को दिए निर्देश
Back to top button
close