Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर खीरे की क्यों करते हैं पूजा, जानिए इसका धार्मिक महत्व
Hariyali Teej 2024: सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती है, हरियाली तीज की पूजा में विभिन्न पूजा सामग्रियों की जरूरत पड़ती है, जिसमें खीरा भी महत्वपूर्ण होता है, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान होता है।
साल में तीन बार आती है तीज
सावन के महीने में तीन बार सुहागन महिलाएं तीज का व्रत रखती है। जो इस बार 7 अगस्त को मनाई जाने वाली है जो सावन के महीने में खास होती है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। व्रत के दौरान कई नियम होते है जिनका पालन करना जरूरी होता है। इसे लेकर ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने जानकारी दी है।
हरियाली तीज की पूजा में खीरा का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में खीरा का संबंध चंद्रमा से बताया गया है. दरअसल जितने भी तरल पदार्थ होते हैं, उनका संबंध चंद्र ग्रह से होता है. हरियाली तीज में शिव शक्ति के साथ ही चंद्रमा पूजन का भी महत्व है. इसलिए पूजा के दौरान खीरा रखना अनिवार्य माना जाता है।
Hariyali Teej 2024: एक अन्य कारण यह भी है कि, चंद्रमा शिव को अधिक प्रिय है. इसे शिवजी ने अपने माथे पर इसे सुशोभित किया है. चंद्रमा से खीरे का संबंध है और चंद्र का शिव से. इसलिए हरियाली तीज की पूजा में खीरा को चंद्रमा का प्रतीक मानकर पूजा जाता है, जिससे कि चंद्रमा के शुभ फल से मन के विकार दूर हों, शुभता प्राप्त हो और व्रत में किसी तरह का दोष न रहे।
Hariyali Teej 2024: कब है
इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त को है. Hariyali Teej 2024: इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शु्क्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य प्राप्ति के लिए तीज मनाते हैं. इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला व्रत माना जाता है।