Happy Independence Day 2018 : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!… पढ़िए संदेश जश्न-ए-आजादी के
हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. इस बार 72वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाएगा. इस दिन लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर होते हैं. इस उत्सव को खास बनाने के लिए जगह-जगह आयोजन होते हैं. लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. बिलासपुर के कुछ खास लोगों ने सभी प्रदेशवासियों को अपनी ओर से सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम के माध्यम से 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का यह सन्देश भेजा है |
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे!
बची है जो 1 बून्द लहू की तब तक,
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
अमर अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री, छत्तीसढ़ शासन
ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो ये है, कि हम हिंदुस्तानी है!
पी दयानन्द
कलेक्टर, बिलासपुर
चलों फिर से वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले!
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारों पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर ले!
शैलेश पांडेय
प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाजत तुमने की है,
ऐसे तिरंगें को सदा दिल में बसाये रखना!
डॉ. आशुतोष तिवारी
डायरेक्टर, महादेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है ,
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जा कुर्बान है!
अनिल टाह
प्रत्याशी, विधानसभा बेलतरा, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये,
वाणी राव,
पूर्व महापौर, नगर निगम बिलासपुर
न सर झुका है कभी और न झुकाएंगे कभी,जो अपने दम पे जीएं सच में जिंदगी है वही,
बसंत शर्मा,
पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चैयरमेन, डीएलएस महाविद्यालय, बिलासपुर
देश भक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं है,बल्कि अपने देश को मजबूत औरसशक्त बनाने में सहायता करना है !
शैलेन्द्र जायसवाल,
प्रवक्ता, पार्षद दल,
नगर निगम, बिलासपुर