GST ने जब्त की 50 लाख से अधिक का लोहा, बिना दस्तावेज के ट्रक से ले जाया जा रहा था जबलपुर
रायपुर से जबलपुर जा रही है लोहे से भरे ट्रक को GST की टीम ने बेमेतरा के पास पकड़ा है. बताया जा रहा है ट्रक में करीब 50 लाख के लोहा भरी हुई है.ट्रक को जब्त कर बेमेतरा के रक्षित केंद्र में खड़ा किया गया है. वहीं GST की टीम इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक GST टीम ने बीती रात रायपुर से जबलपुर ले जा रहे लोहे से लदे ट्रक को बेमेतरा में पकड़ा है. ट्रक में करीब 40 टन लोहा बताया जा रहा है.जिसकी कीमत करीब 50 लाख तक की बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह लोहा रायपुर के एक इस्पात व्यापारी की है।
CG अब दो पालियों में लगेगा स्कूल : ठंड के कारण बदला गया स्कूल का टाइम टेबल, आदेश जारी
GST की टीम ने जब ट्रक ड्राइवर से लोहे के कागज के बारे में जानकारी मांगी तो ड्राइवर के पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं था.जिसके बाद GST की टीम ने ट्रक को जब्त कर बेमेतरा के रक्षित केंद्र में खड़ा कर दिया।