नॉलेज

बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं रहेगी टेंशन

केंद्र सरकार बेटियों की भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, सुकन्या और बालिका समृद्धि योजना जैसी स्कीम बेटियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई हैं, इन योजनाओं का लाभ कोई भी व्यक्ति आराम से उठा सकता है, आप भी अपनी बेटी के उज्ज्वल के लिए इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें आप जन्म से लेकर 10 साल तक की बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम पर आपको 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। इसमें आपको 1 साल में कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको 18 साल तक निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप इस स्कीम में से राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम का मैच्योरिटी टेन्योर 21 साल का होता है।

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को दे रही है 20 हजार, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स

बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना की तरह होता है। इसमें आपको बेटी के जन्म के बाद 500 रुपये की राशि देती है। आप इस योजना का लाभ पाने के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें भी सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है। इस योजना में निवेश की गई राशि को आप बेटी के 18 साल के पूरे होने के बाद निकाला जा सकता है।

उड़ान सीबीएसई स्कॉलरशिप प्रोग्राम
उड़ान (UDAAN) प्रोजेक्ट को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड के साथ पेश किया था. इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले बढ़ाए जाने हैं. इसके तहत 11वीं में पढ़ने वाली हर छात्रा फ्री ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग ले सकती है. 6 लाख से काम सालाना आय वाले परिवार की बेटियों को 3 फीसद सीट का कोटा मिलेगा. इसका फॉर्म सीबीएसई के वेबसाइट से भरा जा सकता है।

नेशनल स्कीम ऑफ इंसेंटिव
एसी/एसटी वर्ग की लड़कियों में सेकेंडरी शिक्षा को बढ़ावा देने और ड्रॉप आउट कम करने के लिए यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इसके तहत 8वीं कक्षा पास कर 9वीं में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं के लिए 3000 रुपये की एफडी करा दी जाती है. वह 18 वर्ष की उम्र और 10वीं पास करने पर इसे ब्याज समेत निकाल सकती है।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom girişCasibom
close