लाइफस्टाइल

किसानों के लिए खुशखबरी : दशहरा से पहले किसानों को मिलेगी दोहरी खुशी, खाते में क्रेडिट होंगे होंगे इतने रूपये

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने 18वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है. इसमें खास बात है कि कुछ किसानों के खाते में 2000 नहीं, बल्कि 5000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे।

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को सरकार मानधन किसान योजना की सुविधा का लाभ भी देती है. जिन किसानों ने उसमें आवेदन किया है. हालांकि मानधन योजना का लाभ सिर्फ वे ही किसान ले पाते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि में है।

प्रतिमाह करना होता है 55 रुपए का निवेश
दरअसल, छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से योजना संचालित की है. जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार की और से दी जाती है.लेकिन उन्हीं किसानों के लिए सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना के नाम से एक और स्कीम संचालित की है।

NPS Vatsalya yojna: बच्चों के लिए आज से शुरू हुई नई योजना, बच्चों को मिलेगा अब पेंशन, जानें इस योजना के बारें में

जिसे लेने के लिए संबंधित किसान को प्रतिमाह 55 रुपए का निवेश करना होता है. इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत भी नहीं होती. पीएम किसान निधि के फॅार्म पर मानधन योजना का विकल्प होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है. यानि 36000 रुपए प्रति साल।

मंथली मिलते हैं 3000 रुपए
आपको बता दें कि जिन किसानों ने मानधन योजना के तहत आवेदन किया है. उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर प्रतिमाह 3000 रुपए देने का प्रावधान है. इस बार बताया जा रहा है कि संयोग से मानधन योजना व पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त एक साथ ही खाते में क्रेडिट करने की प्लानिंग सरकार की है. हालांकि आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ लेने के लिए 55 रुपए का निवेश भी संबंधित किसान को करना होता है. जिसके बाद जैसे ही आवेदक किसान की उम्र 60 साल होती है. उसे मानधन के तहत 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।

आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ वे ही किसान ले सकते हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं. साथ ही उनकी ईकेवाईसी पहले से हो रखी है. पीएम किसान निधि के रजिस्ट्रेशन पर ही आप इसका लाभ ले सकते हैं. स्कीम का लाभ लेने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है।

CG आयुष्मान कार्ड पंजीयन शुरू : घर बैठे इस एप्प से अब खुद कर सकते है पंजीयन

प्रधानमंत्री मानधन योजना में आपको 55 से 200 रुपए प्रतिमाह तक निवेश करना होता है.अगर आप 30 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये का निवेश करना होगा. जिसके बाद जैसे ही लाभार्थी किसान की उम्र60 साल हो जाएगी तो उसे योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. यानि ऐसे किसानों के खाते में 6000+36000=42000 रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close