लाइफस्टाइल

CID फैन्स के लिए खुशखबरी : 6 साल बाद फिर से TV पर लौट रही है ACP प्रद्यूम्न की टीम, पहला झलक आया सामना

टेलीविजन पर 20 सालों तक का राज करने वाली आइकॉनिक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीआईडी फिर 6 साल बाद टीवी पर लौट रही है, सीआईडी के मेकर्स फिर इस शो को वापस लाने की फैसला किया है, सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा है कि कैलेंडर पर डेट मार्क कर लीजिए- 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप! होगा

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में एसीपी प्रद्युम्न ब्लैक सूट-बूट में चेहरे पर टेंशन और तेज बारिश में हाथ में छाता लिए नजर आ रहे हैं, जबकि दया की केवल आंखें नजर आ रही हैं और माथे पर खून दिख रहा है, वहीं देखने से लग रहा है कि उसका खून खौल रहा है।

cg news: निगम-मंडल के कर्मचारियों को अतिरिक्त सुविधाएं देने पर लगी रोक, आदेश जारी

CID सोनी टीवी की सबसे चर्चित सीरियल में से एक है सीआईडी ने 20 साल तक टीवी पर राज किया है, क्राइम थ्रिलर ड्रामा होने के चलते सीआईडी को काफी पसंद किया जाता रहा है, इस सीरियल के मेकर्स 6 साल बाद फिर इस सीरियल को वापस ला रहे है, बताया जा रहा है कि cid को फिर से शुरू किये जाने को लेकर काफी डिमांड आ रही थी।

cid में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव उर्फ इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स और नरेंद्र गुप्ता उर्फ डॉक्टर सालुंखे, दयानंद शेट्टी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

Back to top button
close