छत्तीसगढ़ खबरें

पथरिया में मनाया गया सुशासन दिवस, किसानों को मिला दो वर्ष का बकाया बोनस की राशि

पथरिया:पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा नगर के उन्मुक्त खेल मैदान में सुशासन दिवस मनाया जिसमे दो वर्ष का बकाया बोनस किसानों के खातों में डाला गया, कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रिंकू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस दौरान कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही राजकीय गीत का गायन किया गया, जहाँ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनता को संबोधित किया, जहा प्रदेशभर के 11 लाख 76 हज़ार 815 किसानों को 3 हज़ार 7 सौ 16 करोड़ रुपये के बकाया बोनस राशि को उनके खातों में ट्रांसफर किया, पथरिया क्षेत्र के किसान 28 केंद्र के 11746 किसान को 47 करोड़ की राशि दिया गया। इस दौरान युवा नेता डॉक्टर देवेंद्र कौशिक ने कहा कि आज किसान काफी खुश नजर आ रहे है, भाजपा ने जो कहा वो किया है, डॉ कौशिक ने कहा 18 लाख मकान की स्वीकृति भी हमने दिया है, 3100 के हिसाब से धान भी लिया जाएगा, प्रदेश के हर नागरिको की चिंता अब प्रदेश सरकार करेगी और गांव, गरीब , किसान और युवाओं के लिए निरन्तर कार्य किया जाएगा, इसके लिए हम प्रतिबद्ध है, इस दौरान पथरिया एसडीएम, छाया अग्रवाल तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, भाजपा मुंगेली जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू,मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा,कैलाश सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा,गणेश सोनी, रितेश यादव, सुखदेव वर्मा, गोपाल डडसेना, मनीष यादव, रघु वैष्णव, अजय यादव, मेला राम डडसेना, बलराम जायसवाल, मोंटू जायसवाल, लोकेश साहू, प्रमोद साहू, गंगा राम साहू पोषण यादव, गोविंद साहू, विनोद सिंह, पुनीत साहू, जनक राम मरावी, रामाधार सिंह, विनय पांडे, मनोज जयसवाल, आकुम गेंदले, शिव कुमार, तिलक यादव, दिलहरण, पंकज वर्मा, परमानंद साहू, हेमकेश्वर, गेंदसिंह, द्वारिका कौशिक, दिपिकाकौशिक, अनिल दुबे, सुरेंद्र सिंह, ramu Verma, ललित, रमेश, भावेश, सौरभ, अशोक निर्मलकर, राजेश्वर, सुभाष पांडे सहित हजारों किसान उपस्थित रहे।

पथरिया में मनाया गया सुशासन दिवस 

– भारत रत्न छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के सपना साकार करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर विकास खंड के ब्लाक मुख्यालय पथरिया में सुशासन दिवस मनाया गया जहां नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के मुख्यातिथ्य में अटल चौक पर एक भव्य कार्यक्रम अयोजित उनके विचारों और कविताओं का पाठन किया गया और सुशासन संकल्प लिया गया वही क्षेत्र के 150 गांवों में अटल चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर श्री वाजपेयी के राजनीतिक समाजिक , सिद्धान्तों , पर चर्चा आयोजित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से

जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला, मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, गणेश सोनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, गोपाल डडसेना, गया डडसेना, जसबीर सिंह छाबड़ा, पार्षद मनीष यादव, रघु वैष्णव, बलदाऊ, पार्षद पप्पू यादव, प्रमोद साहू, गंगा राम साहू, शिव कुमार जयसवाल, सौरभ गुप्ता, भावेश गुप्ता, बी एल परिहार, रामखेलावन डडसेना, रामखेलावन साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।

 

 

 

Back to top button
close