दिवाली से पहले 10 करोड़ का सोना पकड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार, शहर के बड़े कारोबारियों पर संदेह, पुलिस कर रही पूछताछ
राजधानी रायपुर में पुलिस ने करीब 10 करोड़ की सोना बरामद किए है, सोने को जगदलपुर से बस के माध्यम से भाटागांव बस स्टैंड लाया जा रहा था, पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन लोगों को सोना के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस सोने की तस्करी कर रहे तीनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है, बताया जा रहा है कि यह शहर के कई बड़े सोना सराफा कारोबारियों का हो सकता है, वही पुलिस ने इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को देने के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी।
CG DMF घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक भेजा ईडी रिमांड पर
पुलिस पकडे गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस इस बात की भी पता लगा रही है की इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहा से लाया गया है, वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी इस मामले की जांच में जुट गई है।