छत्तीसगढ़ खबरें

बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे पर जबरन लकड़ी ले जाने और गाली गलौच का आरोप, वन महिला कर्मी ने दर्ज की शिकायत

कोरिया जिले के छिंदडाड में वन विभाग की महिलाकर्मी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष के बेटे के ऊपर लकड़ी ले जाने और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है, बताया जा रहा है कि राजनितिक दबाव के चलते पुलिस थाना में एफआईआर नहीं लिखा गया है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के बेटे कुणाल जायसवाल पर वन विभाग की महिला ने जातिगत गाली गलौच और जबरन लकड़ी लिए जाने की आरोप लगाया है।

छिन्दडांड के सर्किल ऑफिसर उषा भगत ने बीजेपी नेता के बेटे पर आरोप लगाया है कि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल का बेटा कुणाल जायसवाल ने अपने साथियों के साथ सुबह वन डिपो में आया, और फारेस्ट डिपो से ट्रैक्टर में जबरन 4- 5 क्विंटल लकड़ी बिना बिल भुगतान किए लेकर चले गया, मना करने पर बीजेपी नेता के बेटे ने महिला वन कर्मी को जातिगत गाली देते हुए उनके साथ अभद्रता किया।

घटना के बाद फॉरेस्ट आमला चरचा थाना में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर लिखवाने पहुंचा, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अब तक एफआईआर नहीं लिखी जा रही है।

CG Train Cancelled List: त्योहारी सीजन पर रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ के कई ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close