छत्तीसगढ़ खबरें
तीन हाथियों की दुःखद मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
रायगढ़ घरघोड़ा के जंगल में तीन हाथियों की दुःखद मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है, रायगढ़ जिले के डीएफओ भी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चुह्कीमार जंगल में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है, टूटी तार की करंट से एक बड़ा हाथी, एक युवा और छोटा हाथी की मौत हो गई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है, हाथियों की मौत की सूचना मिलते ही रायगढ़ जिले डीएफओ घटना के लिए रवाना हो गए है।