छत्तीसगढ़ खबरें
Trending
फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड : कलेक्टर ने फूड इंस्पेक्टर को किया निलंबित, इस मामले में हुई कार्रवाई, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर लीना कमलेश ने फूड इंस्पेक्टर जितेंद्र वासुदेव को सस्पेंड कर दिया है। 14 जून 2024 को गौरेला ब्लॉक के ग्राम देवरगांव में आयाजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने एवं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव को निलंबित किया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार फ़ूड इस्पेक्टर पर जनमन शिविर में उपस्थित नहीं होने के कारन उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-6 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।