छत्तीसगढ़ खबरें

फूड इंस्पेक्टर की पिटाई : ड्राइवर ने महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ की मारपीट, दिए पैसे वापस मांगने पर पीटा, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महिला फ़ूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, कोरबा के करतला ब्लॉक में  महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई है. महिला अधिकारी के ड्राइवर ने पैसे वापस मांगने पर अधिकारी के साथ मारपीट किया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है |

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 10वीं पास युवाओं को पुलिस में जाने का मौका, करीब 6000 पदों पर भर्ती शुरू, जानिए कैसे आवेदन करें

दरअसल, महिला अधिकारी ने एक साल पहले करतला क्षेत्र के ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्राइवर रखा था. दिलेश्वर ने लगभग 1 वर्ष तक वाहन चलाया. इसी दौरान दिलेश्वर पटेल को पैसों की आवश्यकता पड़ी. जिस पर महिला अधिकारी ने 3 लाख 85 हजार रूपये देकर ड्राइवर की मदद की. इसके बाद ड्राइवर दिलेश्वर ने 2 लाख रूपये वापस करके काम छोड़ दिया.इसके बाद 30 दिसंबर की शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल ने घर के मोबाइल में महिला अधिकारी के बेटे को फोन करके अपशब्द कहे.

यह भी पढ़ें : छत्‍तीसगढ़ में बंद होगी बेरोजगारी भत्ता योजना! सरकार बदलते ही बेरोजगारी भत्ता का पैसा आना बंद, हर माह मिलते थे इतने रुपये

CG Aachar Sanhita 2025: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू, वन विभाग वाहन चालक भर्ती परीक्षा फिलहाल स्थगित

महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे को अपशब्द कहने के बाद वो ड्राइवर को समझाने के लिए उसके गांव चैनपुर गई. इस दौरान रात करीब नौ बजे सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर और ऋषि पाण्डेय भी मौके पर मौजूद थे. चैनपुर के पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र और पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाकर बच्चे को अपशब्द कहने का कारण पूछा. लेकिन इसी दौरान दिलेश्वर ने महिला अफसर और उसके बेटे की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

CG-निकाय चुनाव ब्रेकिंग: BJP ने बिलासपुर नगर निगम के 64 पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी...बिल्हा, कोटा और मल्हार का भी लिस्ट जारी, देखिये पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : CG के इन महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार रुपए : प्रदेश के 2 लाख से भी अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ, तीन किश्तों में मिलेगी राशि…जानिए किसे और कैसे मिलेगा फायदा

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर :
घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल ने बीच बचाव भी किया.दिलेश्वर के इस हरकत से घायल महिला अधिकारी ने करतला में शिकायत दर्ज कराई. महिला फूड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया गया है.
शिकायत के आधार पर की जा रही जांच :
इस विषय में करतला थाना टीआई प्रमोद डडसेना ने बताया कि महिला फूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर उनके ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पैसों के लेनदेन का विवाद था. शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

Back to top button
close