फूड इंस्पेक्टर की पिटाई : ड्राइवर ने महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ की मारपीट, दिए पैसे वापस मांगने पर पीटा, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महिला फ़ूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, कोरबा के करतला ब्लॉक में महिला फूड इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई है. महिला अधिकारी के ड्राइवर ने पैसे वापस मांगने पर अधिकारी के साथ मारपीट किया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
दरअसल, महिला अधिकारी ने एक साल पहले करतला क्षेत्र के ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्राइवर रखा था. दिलेश्वर ने लगभग 1 वर्ष तक वाहन चलाया. इसी दौरान दिलेश्वर पटेल को पैसों की आवश्यकता पड़ी. जिस पर महिला अधिकारी ने 3 लाख 85 हजार रूपये देकर ड्राइवर की मदद की. इसके बाद ड्राइवर दिलेश्वर ने 2 लाख रूपये वापस करके काम छोड़ दिया.इसके बाद 30 दिसंबर की शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल ने घर के मोबाइल में महिला अधिकारी के बेटे को फोन करके अपशब्द कहे.
महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बेटे को अपशब्द कहने के बाद वो ड्राइवर को समझाने के लिए उसके गांव चैनपुर गई. इस दौरान रात करीब नौ बजे सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर और ऋषि पाण्डेय भी मौके पर मौजूद थे. चैनपुर के पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र और पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाकर बच्चे को अपशब्द कहने का कारण पूछा. लेकिन इसी दौरान दिलेश्वर ने महिला अफसर और उसके बेटे की पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.