शिक्षक पर FIR दर्ज, हटाये गए प्रिंसिपल, शिक्षकों को शोकॉज जारी, कलेक्टर ने गठित की जांच टीम, जानें पूरा मामला
स्कूली बच्चों के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है,स्कूल के प्रिंसिपल को हटा दिया गया है। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। शिक्षक के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक चन्दन शाह ने कक्षा 8 वी के करीब 10 बच्चों को डंडे से बेरहमी से पीटा था, बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान शिक्षक चन्दन शाह ने बच्चों के साथ डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जब शिक्षक चन्दन शाह बच्चों की पिटाई कर रहे थे तब बच्चों की क्लास टीचर बच्चों को पिटते हुए देख रहे थे, और इस बात की जानकारी उन्होंने प्राचार्य को नहीं दी थी, इस पूरे मामले की जानकारी प्राचार्य को घटना के एक दिन बाद पता चला, जिसके बाद प्राचार्य ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है, जांच टीम ने प्रारंभिक जांच में शिक्षक को दोषी पाया है, शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, कल्कटर ने शिक्षकों शोकॉज नोटिस जारी किया था जिसका जवाब आ गया है, अब इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।