द बाबूस न्यूज़

IAS Puja Khedkar Against FIR : IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज….उम्र, नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर सब फर्जी, UPSC ने दर्ज कराई FIR

IAS Puja Khedkar Against FIR . विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की है, यूपीएससी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, यूपीएससी की जांच में पता चला है कि पूजा खेडकर ने फर्ची पहचना का इस्तेमाल किया, ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान का उपयोग करके परीक्षा दी थी ।

यूपीएससी ने बताया कि पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के गलत आचरण की विस्तृत और गहन जांच की गई है. इस जांच से ये पता चला है कि उसने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी फोटो/हस्ताक्षर, अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा नियमों से धोखाधड़ी करके अनुचित लाभ उठाया है ।

IAS Puja Khedkar: IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई, रद्द की गई ट्रेनिंग, अकादमी वापस बुलाई गई

कारण बतावो नोटिस जारी
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा कि पूजा के खिलाफ अब आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच FIR दर्ज हो गई है। इसके अलावा आयोग ने खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों नहीं उनके चयन को रद्द कर दिया जाए। उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परीक्षा से प्रतिबंधित किया जाए। आयोग के निर्देश पर पूजा के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई हो सकती है।

पुणे में ट्रेनिंग के दौरान लगा आरोप
आईएएस 2023 बैच की अधिकारी पूजा खेडकर पर हाल में पुणे में अपनी ट्रेनिंग के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने और सिविल सेवा में चयन के लिए फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था ।

यूपीएससी का आधिकारिक बयान
आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए चयनित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के संबंध में विस्तृत और गहन जांच की है.’’ इसमें कहा गया है कि जांच से पता चला है कि खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई और परीक्षा नियमों के तहत तय सीमा से अधिक प्रयासों का लाभ उठाया ।

 

Back to top button
casibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbet
close