पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज, लगाए गए अलग-अलग धाराएं, जानें पूरा मामला
बालोद। प्रधान पाठक आत्महत्या मामले में पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत 3 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, पूर्व वन मंत्री अकबर पर बालोद जिले के डौंडी थाने में बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है, वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि डौंडी विकासखंड के ओडगांव प्राथमिक स्कूल में पदस्थ देवेंद्र ठाकुर ने 7 सितम्बर की सुबह अपने घर पर फांसी लगाकार आत्महत्या कर लिया था ,आत्महत्या की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जहां पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर, हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान का नाम लिखा हुआ था।
CG NEWS: राज्य के कई ग्रामों में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, ये है नियम, जल्द जमा करें आवेदन
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि, वन विभाग में विभिन्न पदों पर नौकरी लगवान नाम पर उन्होंने पैसों की ठगी की है,यह भी लिखा है कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने ठगी की है, प्रधान पाठक ने नौकरी के नाम से अपने परिचित और रिश्तेदारों से पैसे लेकर इन लोंगो को दिए थे, वहीं नौकरी नहीं लगने के बाद प्रधान पाठक के रिश्तेदार उन्हें पैसे लौटाने के लिए परेशान कर रहे थे, इस बात से परेशां होकर प्रधान पाठक ने आत्महत्या कर ली।
डौंडी थाने में इस मामले की शिकायत की गई है, पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहम्मद अकबर के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं 3 लोगों के खिलाफ नौकरी दिलवाने के नाम पर धारा 420 के तहत ठगी का केस दर्ज किया गया है।