पॉलिटिकल पंचहल्लाबोल

FIR दर्ज होने पर जूनियर जोगी ने CM भूपेश की तुलना PM मोदी से की, कहा – लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है… छत्तीसगढ़ के मोदी, पूर्व CM जोगी ने बताया सरकार की पब्लिसिटी

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंतागढ़ टेपकांड मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासी तूल पकड़ती जा रही है, इस मामले के कथित आरोपी मंतूराम पवार ने जहा किरणमयी नायक पर मानहानि दर्ज करने की बात कहा है, वही जनता कांग्रेस जोगी सुप्रीमों अजित जोगी ने इसे भूपेश सरकार का पब्लिसिटी बताया है | जबकि जूनियर जोगी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है |

Advertisement

जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम भूपेश के इन सब हथकंडों के विरुद्ध JCCJ न्यायपालिका की शरण में जाएगी क्योंकि प्रदेश में किसी “व्यक्ति का राज नहीं” बल्कि “क़ानून और संविधान का राज” चलता है।

जिस तरह प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं, ठीक वैसे ही “छत्तीसगढ़ का मोदी” मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी प्रदेश के प्रशसानिक और पुलिस तंत्र का दुरुपयोग अपने प्रतिद्वंदियों की राजनीतिक हत्या करने के लिए करना चाहते हैं। इसमें दोनों सफल नहीं होंगे |

भूपेश बघेल ने 8 अक्टूबर 2018 को घोषणा की थी कि “अंतागढ़, मूनत और पुनिया समेत सभी स्टिंग सीडीयों की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज द्वारा की जाएगी”। क्या सीएम की कुर्सी पर बैठते ही उनका न्यायापालिका से भरोसा हट गया |

वही अमित जोगी ने कहा कि पूर्व में अपनी घोषणा के अनुरूप अंतागढ़, मूनत और पुनिया सीडी की संयुक्त रूप से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच की जानी चाहिए क्योंकि प्रदेश के राजनीतिक माहौल को दूषित करने वाले इन तीनों सीडीयों के “मास्टरमाइंड” हमारे माननीय सीएम हैं।

MP की हलचल में छत्तीसगढ़ का तड़का, जोगी पिता-पुत्र ने सियासी आग में डाला 'घी'....मूणत का तंज - यहां भी बाबा के संपर्क में 40....
READ

छत्तोसगढ़ सरकार द्वारा न्यायपालिका की खुली अवमानना की जा रही है: मान. उच्च न्यायालय के द्वारा भाजपा प्रत्याशी की चुनाव याचिका ख़ारिज करने के ३ दिन बाद गौरेला थाने में FIR और मान. ज़िला-सत्र न्यायालय के अंतागढ़ मामले का संज्ञान लेने के ३ दिन बाद रायपुर थाने में FIR सरकार द्वारा न्यायालय के फ़ैसले को सर्वोच्च और उच्च न्यायालय की जगह थानों में चुनौती देना आपत्तिजनक और हास्यपद है।

बता दें कि देर रात कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने भ्रष्टाचार अधिनियम धारा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मंत्री रोजश मूणत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी, 420, पैसों का प्रलोभन का मामला दर्ज कराई है |

Advertisement
Back to top button