छत्तीसगढ़ खबरें

फर्जी BEO गिरफ्तार : DEO ने फर्जी लेटर मामले में किया था FIR, फर्जी लेटर देकर बना था BEO, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

कवर्धा। सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी BEO दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ DEO ने थाना में शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आज उन्हे कोर्ट में पेश की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के बेंदरसी शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ दयाल सिंह ने कूटरचना करके अवर सचिव के नाम से एक फर्जी लेटर DEO योगदास साहू के समक्ष पेश किया था. लेटर में प्राचार्य दयाल सिंह को BEO बनाये जाने की बात लिखी गई थी । अवर सचिव के नाम से आये पत्र के नाम से DEO योगदास साहू ने प्राचार्य दयाल सिंह को BEO बनाने का आदेश जारी कर दिया गया था।

आदेश जारी किये जाने के बाद आदेश पत्र को लेकर DEO को संदेह होने लगा. उक्त पत्र के सम्बन्ध में हकीकत जानने के लिए अवर सचिव कार्यालय में DEO द्वारा पत्रों के माध्यम से जानकारी ली गई. जिसमें अवर सचिव कार्यालय द्वारा पत्र को फर्जी बताया गया।

CG News: बिलासपुर कांग्रेस भवन विवाद: पूर्व महापौर राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी, कार्रवाई की चेतावनी, पढ़ें नोटिस

CG Police Bharti 2024: हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद फिर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, इन अभ्यर्थियों के लिए अलग से जारी की जाएगी एडमिड कार्ड

पत्र की सच्चाई सामने आने के बाद DEO ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में की. DEO के द्वारा fir दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्राचार्य दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जहां पुलिस आज फर्जी BEO दयाल सिंह को कोर्ट में पेश करेगी।

 

 

 

Back to top button
close