द बाबूस न्यूज़

….जब शिव भक्त बन पदयात्रा पर निकले ये IAS!….परदेशी, संगीता, दयानन्द और अवनीश हजारों लोगों के साथ पैदल पहुंचे भोरमदेव, देखिये तस्वीरें

सावन के पहली सोमवार को प्रदेश के युवा आईएएस महादेव के दर्शन के लिए पदयात्रा में निकले दिखाई दिए | कबीरधाम जिले के भोरमदेव में बूढ़ा महादेव के दर्शन के लिए प्रदेश के चार युवा आईएएस अफसर, एसपी समेत कई अफसर व आम पब्लिक की टोली की पदयात्रा करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है |

कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आर संगीता, पी दयानन्द, अवनीश कुमार शरण
कवर्धा  से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आर संगीता, पी दयानन्द, अवनीश कुमार शरण

डायरेक्टर ऊर्जा विभाग व छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सेक्रेटरी आर संगीता, कलेक्टर बिलासपुर पी दयानन्द, कबीरधाम कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी लाल उमेद सिंह समेत कई अफसर और आमजन तस्वीरों में पैदल भोरमदेव की यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं |

  कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी और पी दयानन्द
  कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आर संगीता, पी दयानन्द, अवनीश कुमार शरण
  कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आर संगीता, पी दयानन्द, अवनीश कुमार शरण
  कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर पदयात्रा करते IAS सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आर संगीता, पी दयानन्द, अवनीश कुमार शरण

यह तस्वीर बिलासपुर कलेक्टर पी दयानन्द ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट की है, जिसमें तक़रीबन 16 किमी की यात्रा का जिक्र किया गया है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close