छत्तीसगढ़ खबरें

CG-हिन्द एनर्जी दफ्तर पर EPF का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज, कोयला ट्रांसपोर्ट में मचा हड़कंप

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली हिंद एनर्जी के ऑफिस में छापा मारा है, यहाँ छापा हिन्द एनर्जी के दीपिका स्थित कार्यालय में मारा है।

जानकारी के मुताबिक हिन्द एनर्जी कंपनी पर कर्मचारियों की वेतन कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद ईपीएफ द्वारा कम्पनी की कोरबा दीपिका स्थित ऑफिस में छापा मारा गया। बताया जा रहा है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

हिन्द एनर्जी कम्पनी एसईसीएल कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट का काम करती है। बताया जा रहा है कि इस कम्पनी द्वारा हजारों कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, कर्मचारियों की वेतन कटौती किया जाता रहा है। हिन्द एनर्जी में कार्य करने वाले पूर्व कमर्चारी बाबूलाल पोर्ते ने इसकी शिकायत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय समेत कलेक्टर से भी किया था।

CG कोयला घोटाला: निलंबित IAS रानू साहू को बड़ा झटका, कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज

CG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती पर लगी रोक हटाई, अब इनके परिजनों को मिलेगी छूट

कुछ दिन पहले बिलासपुर स्थित हिन्द एनर्जी के दफ्तर पर भी छापा मारा गया, वहां भी जांच पड़ताल की गई थी। इस पूरे मामले में हिन्द एनर्जी के संचालक राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
close