EOW-ACB ने कोर्ट में सौम्या चौरसिया समेत तीन को किया पेश, शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस समेत तीन के खिलाफ पेश की गई 2000 पन्नों की पूरक चालान
EOW और ACB ने आज अलग-अलग मामलों में कोर्ट में चालान और आरोपियों को पेश किये, आय से अधिक सम्पति मामले में सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया गया, वे 18 नवम्बर तक न्यायिक रिमांड में थी जिसके चलते आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, वही EOW और ACB ने कस्टम मिलिंग मामले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर को कोर्ट में पेश किया गया है।
ACB और EOW ने विशेष कोर्ट में शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, सुनील दत्ता और विकास अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में 2000 पन्नों का चालान पेश किया है गया है।
बता दें कि EOW ने 8 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर 10 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेजा था, जिसके बाद आज कोर्ट में EOW ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया था, वहीं EOW और ACB ने कस्टम मिलिंग मामले में पूर्व एमडी मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर को कोर्ट में पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर के सेंट्रल जेल बंद हैं. इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, और कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था।
वहीं ACB और EOW की विशेष कोर्ट में शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, सुनील दत्ता और विकास अग्रवाल के खिलाफ कोर्ट में 2000 पन्नों का चालान पेश किया है गया है।