
छतीसगएढ़ के नए महानिदेशक वीके सिंह ने आज गुरूवार को ईवोडब्लू ऑफिस पहुंचकर एसीबी और ईवोडब्लू का प्रभार ग्रहण कर लिया है | डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीके सिंह को प्रभार सौपा है | बता दें कि इससे पहले डीएम अवस्थी ईवोडब्लू कि अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे |
महानिदेशक वीके सिंह ने कहा कि विधि संबत काम होगा, जो भी कार्य होगा कानून के दायरे में होगा, जो भी मुझे जिम्मेदारी सौपी गई है, उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा |
वही एसीबी और ईवोडब्लू के प्रभार संभालने के बाद महानिदेशक वीके सिंह ने एसीबी और ईवोडब्लू के अधिकारियों की बैठक बुलाई, बैठक है | महानिदेशक वीके सिंह ने विभागों में चल रही सभी जांचों की जानकारी मांगी है |
Advertisement