ताज़ातरीनन्यूज़

EOW के डीजी के प्रभार संभालते ही एक्शन में दिखे वीके सिंह…ACB और EOW अधिकारियों की बुलाई बैठक….मांगी सभी विभागों की जांचों की जानकारी, कहा- कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छतीसगएढ़ के नए महानिदेशक वीके सिंह ने आज गुरूवार को ईवोडब्लू ऑफिस पहुंचकर एसीबी और ईवोडब्लू का प्रभार ग्रहण कर लिया है | डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीके सिंह को प्रभार सौपा है | बता दें कि इससे पहले डीएम अवस्थी ईवोडब्लू कि अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे |

Advertisement

महानिदेशक वीके सिंह ने कहा कि विधि संबत काम होगा, जो भी कार्य होगा कानून के दायरे में होगा, जो भी मुझे जिम्मेदारी सौपी गई है, उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा |

वही एसीबी और ईवोडब्लू के प्रभार संभालने के बाद महानिदेशक वीके सिंह ने एसीबी और ईवोडब्लू के अधिकारियों की बैठक बुलाई, बैठक है | महानिदेशक वीके सिंह ने विभागों में चल रही सभी जांचों की जानकारी मांगी है |

छत्तीसगढ़ रेरा की सिंगल विन्डो प्रणाली पूरे देश में लागू होगी, मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में रेरा अध्यक्षों और अपीलीय प्राधिकरणों के अध्यक्षों की वेबिनार
READ
Advertisement
Back to top button