देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : कोल लेवी मामले में IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत समेत अन्य के खिलाफ ED ने स्पेशल कोर्ट में दर्ज किया प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट

छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले में आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी और सीएम सचिवालय को डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया सहित अन्य के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दर्ज किया है। ईडी ने विशेष न्यायालय में अभियोजन शिकायत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला लेवी उगाही घोटाले में सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, समीर विश्नोई आईएएस और अन्य के खिलाफ कोर्ट (पीएमएलए) संज्ञान में लिया है।

ED has filed Prosecution Complaints in the Hon’ble Spl. Court (PMLA) Raipur, against Suryakant Tiwari, Saumya Chaurasia, Sameer Vishnoi IAS and others in the Coal Levy Extortion Scam in the State of Chhattisgarh. Hon’ble Court has taken cognizance.— ED (@dir_ed) June 5, 2023

 

Back to top button
close