छत्तीसगढ़ खबरें

पूर्व सीएम बघेल के करीबी के खिलाफ ED ने दर्ज किया मामला, करोड़ों की धोखाधड़ी करने का लगा आरोप

छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. पहले कोर्ट में याचिका रद्द होने के बाद अब ईडी ने उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम और ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। केके श्रीवास्तव के खिलाफ तेलीबांधा थाने में करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ 15 करोड़ रुपये का ठगी करने का मामला दर्ज किया है, प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस के इसी FIR के आधार केके श्रीवास्तव के खिलाफ खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम और ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

CM साय ने महिला समूहों को दिए 24 लाख का चेक, कहा – व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं

दिल्ली के रावत एसोसिएट के डायरेक्टर अर्जुन रावत ने रायपुर पुलिस में शिकायत दर्ज किया था की केके श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट रायपुर में 500 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम से 15 करोड़ रूपए अलग-अलग बैंक अकॉउंट में जमा करवाए थे, बताया जा रहा है कि केके श्रीवास्तव ने जोमोटो और स्विगी में काम करने वालों लड़कों के नाम से बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर 15 करोड़ जमा करवाए थे। इसके बाद भी रावत कंपनी को ठेका नहीं मिला था जिसके बाद कम्पनी ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था। पुलिस के इसी FIR के आधार पर ईडी ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

CG BREAKING: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती पर लगी रोक हटाई, अब इनके परिजनों को मिलेगी छूट

 

Back to top button
close