देश - विदेश

ED Action: सांसद पर ED की बड़ी कार्रवाई, FEMA मामले में ठोका 908 करोड़ रुपए का जुर्माना, ईडी ने दी जानकारी

ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा मामले में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन और उनके परिवार पर 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि 89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. चेन्नई में ईडी ने तमिलनाडु के सांसद और बिजनेसमैन जगतरक्षकन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फेमा के तहत जांच की।

ईडी ने एक्स पोस्ट पर पोस्ट कर बताया कि फेमा की धारा 37ए के 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है. वहीं सोमवार (26 अगस्त 2024) को जारी एक आदेश के तहत लगभग 908 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. पिछले साल आयकर विभाग ने टैक्स चोरी से जुड़े मामले को लेकर सांसद जगतरक्षकन के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें उनका घर और ऑफिस भी शामिल था।

CG News: नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले, विभाग ने देर रात जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

ईडी के बयान के अनुसार 1 दिसंबर 2021 को केंद्रीय एजेंसी ने डीएमके सांसद जगतरक्षकन उनके परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के खिलाफ फेमा की धारा 16 के तहत फेमा शिकायत दर्ज की. यह शिकायत 2017 में सिंगापुर में एक शेल कंपनी में 42 करोड़ रुपये के निवेश, परिवार के सदस्यों के बीच सिंगापुर के शेयरों के अधिग्रहण से संबंधित है. ईडी ने यह भी कहा कि डीएमके सांसद ने एक श्रीलंकाई संस्था में लगभग 9 करोड़ रुपये का निवेश किया था. शिकायत में 11 सितंबर, 2020 को संपत्तियों को जब्त करने की भी मांग की गई थी।

Back to top button
deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişhttps://minzdrav.gov.by/casibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom
close