
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र का अंतिम दिन है। भाजपा ने आज सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, सदन में चर्चा चल रही है। भाजपा ने सदन में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं का आरोपपत्र प्रस्तुत किया।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार को नपुंसक नहीं कहना चाहता, उन्होंने कहा कि सरकार अंधी-बहरी और गूंगी हो गई है। उन्होंने पीएससी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि PSC परीक्षा में किसानों के बच्चों का चयन नहीं हुआ, उन्होंने सदन में उठाया। इस सरकार ने छत्तीसगढ़ में तुगलकी व्यवस्था लागू की है।
वृजमोहन अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य का विकास नहीं कर सकती है। CM मंत्रियों पर विश्वास नहीं करता, और मंत्री CM पर विश्वास नहीं करते।
Advertisement