देश - विदेश
Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया। सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है। हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है। इस भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से करीब 132 किलोमीटर दूर एमपी का सिंगरौली था।