न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

DSP ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया रेप, फिर कहा- माफ कर दो वरना सुसाइड कर लूंगा…पूर्व सरपंच भी था शामिल

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के कोटा में खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है. कोटा के निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा और पूर्व सरपंच बद्री आर्य के खिलाफ महिला कॉन्सटेबल ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. महिला पुलिसकर्मी ने एसपी को गत दिनों परिवाद पेश किया था जिसके बाद बोरखेड़ा थाने में निलंबित डीएसपी सहित एक अन्य के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल ने कुछ दिनों पहले एसपी को एक परिवाद पेश किया था कि कोटा ग्रामीण के निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा व एक अन्य ने उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. निलंबित डीएसपी विजय शंकर शर्मा व उनके साथी बद्री आर्य उसे वृंदावन व मथुरा ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

पुलिस ने इस प्रकरण में विजय शंकर शर्मा व बद्री आर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. विजयशंकर शर्मा को सितंबर माह में निलंबित कर दिया था. दूसरा आरोपी पूर्व सरपंच बताया जा रहा है. फिलहाल बोरखेड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
विज्ञापन

विजयशंकर शर्मा पहले भी हो चुका है निलंबित
इटावा के डिप्टी एसपी रह चुके विजय शंकर शर्मा को सितम्बर माह में ही निलंबित कर दिया गया था. पुलिस महानिदेशक ने निलंबन के आदेश जारी किए थे. डीएसपी विजयशंकर शर्मा के आचरण को लेकर शिकायतें मिली थी. इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने शर्मा को निलंबित करने की कार्रवाई की थी.

वृंदावन में परिक्रमा भी कराई
पीड़िता ने 26 नवंबर को SP को दी शिकायत में बताया कि 12 नवंबर को ट्रेन से मथुरा पहुंची थी, जहां बद्री आर्य ने उसे रेलवे स्टेशन पर बुलाया. उनके साथ विजय शंकर शर्मा भी थे. दोनों डरा-धमका कर गाड़ी में बैठाकर जतीपुरा ले गए. परिक्रमा करवाया और उसे वृंदावन ले गए, जहां धर्मशाला में विजय शंकर ने रेप किया. 25 नवंबर को घर लौटकर विजय शंकर ने माफी मांगी और माफ नहीं करने पर सुसाइड की धमकी दी.

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 7 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 25, अभी भी 15 का इलाज जारी
READ
Advertisement
Back to top button