DSP ने महिला कांस्टेबल के साथ बनाए 50 अश्लील वीडियो, महिला के बच्चे के साथ भी सारी हदें पार, Whatsapp status से खुला राज
राजस्थान में पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के स्वीमिंग पूल में अश्लीलता करने वाले वीडियो के मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि डीएसपी के गिरफ्तार करने के तीन दिन बाद रविवार को लेडी सिपाही को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों कई राज उगल रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक नहीं बल्कि अश्लीलता की हद पार करने वाले 50 वीडियो बनाए थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि डीएसपी हीरा लाल सैनी और महिला कांस्टेबल 10 जुलाई को लेडी सिपाही के 8 साल के बेटे का जन्मदिन था। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने पुष्कर में एक फाइव स्टार रिसॉर्ट को बुक किया था। यह बुकिंग हीरालाल सैनी के कहने पर पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने करवाई थी।
आरपीएस हीरालाल सैनी का एक और घिनौना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो महिला कांस्टेबल के 6 साल के बच्चे के साथ भी अश्लील हरकत करते नजर आ रहा है। यह घिनौना वीडियो करीब 2.5 मिनट का है।
बता दें कि डीएसपी हीरा लाल सैनी और महिला कांस्टेबल पुष्कर के इस वेस्टर्न रिसॉर्ट में दो दिन तक रुके थे। इस दौरान दोनों ने करीब 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो बनाए थे। रिसॉर्ट में सजावट के लिए गुब्बारे मंगवाए गए थे। वीडियो में इन गुब्बारे के साथ बच्चा खेलते हुए भी दिखाई दे रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि डीएसपी हीरा लाल ने रिसॉर्ट में अश्लीलता के साथ वहां के कर्मचारियों को धौंस भी दिखाई। इतना ही नहीं, उसने बुकिंग के समय अपना कोई पहचान पत्र तक नहीं दिखाया था। चेक आउट करने पर करीब 16 हजार रुपए का बिल बना था, वह पुष्कर के थानाधिकारी राजेश मीणा ने ही दिया था।
इस मामले में सबसे बड़ा हैरान करने वाला खुलासा यह हुआ है कि शर्मनाक वीडियो गलती से महिला कांस्टेबल की वजह से ही सामने आया है। क्योंकि वह महिला 10 जुलाई को बनाए गए वीडियो को अपने मोबाइल में सेव करने रखना चाहती थी, लेकिन गलती से वीडियो उसके Whatsapp स्टेटस पर चला गया।
जैसे ही महिला कांस्टेबल का यह वीडियो गलती से स्टेटस पर गया तो उसके कई रिश्तेदारों और जानने वालों ने इसे देख लिया। महिला के भैया-भाभी ने जब यह देखा तो उन्होंने उसको कॉल कर पूरा मामला बताया। जब उसने वीडियो डिलीट किया तब तक करीब 15 मिनट हो चुके थे। जिसे कई लोगों ने वायरल भी कर दिया था।
बता दें कि मामले की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने हीरा लाल सैनी को निलंबित करने के अलावा चाइल्ड पोर्नोग्राफी और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है। साथ ही, सैनी 17 सितंबर तक रिमांड पर भी है। पता चला है कि अधिकारी के महिला कांस्टेबल के साथ पिछले 5 साल से शारीरिक संबंध थे। महिला का पति भी उसे छोड़ चुका है।