देश - विदेश

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए DSP, घर को ही बना रखा था मयखाना, 1.10 लाख रुपए की शराब बरामद

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बूंदी जिले के पुलिस उप अधीक्षक को शराब ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, वही पुलिस उप अधीक्षक के घर तलाशी के दौरान ब्यूरो टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किए है | जप्त शराब की कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है |

बता दें कि एसीबी की टीम ने राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश चांदोलिया को शराब ठेकेदार से मासिक बंधी के रूप में 24 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | बताया जा रहा है कि पुलिस उप अधीक्षक चांदोलिया ने शराब ठेकेदार से रिश्वत 10 हजार रूपए महीने के हिसाब से तीन माह की ली थी, इससे पहले उन्होंने 6 हजार पहले ही ले रखा था |

पुलिस उप अधीक्षक चांदोलिया के घर की तलाशी के दौरान एसीबी ने भारी मात्रा में शराब बरामद किए, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश चांदोलिया ने अपने सरकारी आवास को ही मयखाना बना रखा था | बरामद की गई शराब की कीमत एक लाख से अधिक कीमत की बताई जा रही है |

30 अलग-अलग ब्रांड की 100 बोतलें बरामद
एसीबी की टीम ने चंदोलिया के घर से 100 शराब की बोतलें बरामद की है,इनमें 30 अलग-अलग ब्रांड की शराब है, वही टीम ने 23 बीयर की बोतल बरामद की है | बताया जा रहा है कि बरामद की गई शराब की कीमत एक लाख से अधिक है | एसीबी ने चांदोलिया के खिलाफ आबकारी एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है |

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close