शराबी रेंजर सस्पेंड: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शराब पीकर पहुंचने वाले रेंजर सस्पेंड, DFO के प्रतिवेदन पर राज्य सरकार ने रेंजर को किया निलंबित
DFO के प्रतिवेदन पर राज्य सरकार ने शराबी रेंजर को निलंबित कर दिया है. रेंजर जीवनलाल नाग शराब के नशे में वन रक्षक भर्ती स्थल पर पहुंचे थे. जहां शराब के नशे में रेंजर ने अभ्यर्थियों के साथ अधिकारी और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
जगदलपुर के वन विद्यालय में वन रक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जहां बस्तर वन मंडल के कोलेंग परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर जीवनलाल नाग की ड्यूटी लगाई गई है. भर्ती प्रक्रिया के बीच डिप्टी रेंजर शराब के नशे में आये और भर्ती में शामिल होने आये अभ्यर्थियों के साथ शराब के नशे में अभद्र व्यव्हार करने लगे। वहां ड्यूटी लगे अन्य अधिकारी और कर्मचारीयन के साथ भी दुर्व्यहार करने लगा।
अधिकारी और कमर्चारियों ने रेंजर को मैदान से बाहर निकाला और अस्पताल में उसका मेडिकल चेक कराया गया. जहां रिपोर्ट में शराब का सेवन करना पाया गया. जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव को दी गई जहां डिप्टी रेंजर को विभाग की छवि धूमिल करने और वर्दी का अपमान करने के मामले में कार्रवाई करते सस्पेंड कर दिया गया।