Dr Nand Kumar Sai: दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय की घर वापसी, ऑनलाइन ली भाजपा की सदस्यता
Dr Nand Kumar Sai: छ्त्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने आज मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है, आज नंदकुमार साय सदस्यता ग्रहण करके अपने घर में वापसी कर ली है, जिस पार्टी को छोड़कर वो दूसरे पार्टी में गए थे, आज फिर उस पार्टी को छोड़कर अपने पार्टी में वापस आ गए है, आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सदस्यता अभियान लॉन्च हुआ, बताया जा रहा है की दिग्गज नेता नंदकुमार साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने जायेंगे।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही नंद कुमार साय बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे, जिसके बाद छतीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद नंद कुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।
CG MLA Devendra Yadav : देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, 7 दिनों के लिए फिर बढ़ी न्यायिक रिमांड
Dr Nand Kumar Sai: छत्तीसगढ़ की सियासत का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाने वाले नंद कुमार साय तीन बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. नंद कुमार साय साल 1977 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे मध्य प्रदेश के विभाजन, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पहले तीन बार विधायक रहे. अविभाजित मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नंद कुमार साय तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री बने, बीजेपी ने नंद कुमार को विधानसभा में विपक्ष का नेता की जिम्मेदारी दी थी।