छत्तीसगढ़ खबरें

DMF फंड घोटाला : निलंबित IAS रानू साहू और मीरा वारियर को 14 दिनों की जेल, कोर्ट ने सुनाया फैसला

DMF फंड घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू और कोरबा आदिवासी विकास विभाग के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, इससे पहले कोर्ट ने 17 अक्टूबर को रानू साहू को 5 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था, 5 दिन की रिमांड ख़त्म होने के बाद आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए निलंबित आईएएस रानू साहू और कोरबा आदिवासी विकास विभाग के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, अब वे दोनों 5 नवम्बर तक जेल में रहेगी।

बता दें कि ईडी ने डीएमएफ फंड घोटाला मामले में कोरबा आदिवासी विकास विभाग के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, ईडी ने माया वारियर से पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 23 अक्टूबर तक रिमांड देने का फैसला सुनाया।

बताया जा रहा है कि रानू साहू उस समय कोरबा की कलेक्टर थी तब माया वारियर आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ थी, माया को निलंबित आईएएस रानू साहू के करीबी माना जाता है, ईडी के मुताबिक एक बड़ा राशि आदिवासी विकास विभाग को ट्रांसफर की गई है, वहीं ईडी ने डीएमएफ फंड में 40 प्रतिशत तक कमीशन लेने का दावा किया है।

CG अस्पताल में मुर्गा पार्टी, मरीज बेड के बगल में बनाया मुर्गा, डॉक्टर-कर्मचारी ले रहे थे चिकन के मजे, किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, देखें वीडियो
Back to top button
close