न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

DKS अस्पताल फर्जी लोन मामला : PNB के तत्कालीन AGM सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर….23 मई तक बिना सख्ती के पुलिस करेगी पूछताछ

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीकेएस अस्पताल फर्जी लोन मामले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को कोर्ट ने 23 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है | वही कोर्ट ने पुलिस को सुनील अग्रवाल से पूछताछ के दौरान नरमी बरतने का निर्देश दिए है |

Advertisement

बता दें कि डीकेएस अस्पताल फर्जी लोन मामले में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल को एसआईटी ने पांच दिन के लिए रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था | गोल बाजार कोर्ट ने पुलिस रिमांड आवेदन पर सुनवाई करते हुए सुनील अग्रवाल को 23 मई तक रिमांड पर भेज दिया है | सुनील अग्रवाल बैंक के कुछ अधिकारियों और अपने वकीलों के साथ रायपुर कोर्ट पहुंचे हुए थे |

गुरुवार को रायपुर पुलिस ने सुनील अग्रवाल को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी।

बता दें कि पीएनबी मुख्य ब्रांच रायपुर के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर आरोप है की डॉ पुनीत गुप्ता को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी नियमों का दरकिनार करते हुए डॉ पुनीत गुप्ता को करोड़ों के लोन स्वीकृत किया गया था | सुनील अग्रवाल ने डॉ पुनीत गुप्ता को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डी.के.एस. अस्पताल के लिए 65 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने की बैंकिंग प्रक्रिया पूरी कराई थी, और सुनील अग्रवाल की अनुशंसा के उपरान्त ही पीएनबी ने लोन की रकम स्वीकृत की थी ।

CM भूपेश बघेल ने सीवरेज परियोजना की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी!...विधायक शैलेश समेत 4 विधायक, मेयर और पार्षद की उपस्थिति में अफसरों के साथ हुई बैठक, CM बोले - बचा हुआ काम जल्द पूरा करें, हाइड्रोलिक टेस्टिंग के बाद ही होगा हैंडओवर...योजना फेल होने पर कार्रवाई की कड़ी चेतावनी
READ
Advertisement
Back to top button