छत्तीसगढ़ खबरें

चार्ज लेते ही एक्शन मोड में संभागायुक्त : 25 अधिकारी और कर्मचारियों को थमाया नोटिस

रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने 25 अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया, संभागायुक्त ने कार्यालय समय पर उपस्थित नहीं रहने वाले कर्मचारी और अधिकारीयों को कारण बतावो नोटिस जारी किया है।

संभागायुक्त महादेव कावरे आज सोमवार की सुबह राजधानी रायपुर के तीन शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया, संभागायुक्त सुबह दस बजे कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय पहुंचे इस दौरान कार्यालय में ताला लगा हुआ था, कार्यालय में समय पर कोई कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित नहीं होने के कारण संभागायुक्त ने नाराजगी जाहिर की,जबकि कार्यलाय खुलने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे है।

IAS महादेव कावरे ने संभागायुक्त का किया पदभार ग्रहण

संभागायुक्त महादेव कावरे ने अनुपस्थित सभी कर्मचारी और अधिकारी को कारण बतावो नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही संभागायुक्त ने नगर एवं निवेश विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय और सहकारी समितियों के पंजीयक कार्यालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान भी कार्यालय में निर्धारित समय में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे, संभागायुक्त कावरे ने कर्मचारी और अधिकारियों को कार्यलाय समय पर उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कारण बतावो नोटिस जारी किया है।

वही संभागायुक्त महादेव कावरे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी, जिसकी जानकारी उपलब्ध नहीं किये जाने पर
संभागयुक्त ने नाराज़गी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने अधिकारी और कर्मचारियों को समय पर पूरे कार्य करने का निर्देश दिए इसके साथ ही लोक सेवा गारंटी अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का ऑनलाइन रिकार्ड रखने के साथ-साथ पंजी संधारण करने के निर्देश भी दिए। वही शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और कार्यालय आने वाले नागरिकों को लाभ सरलता से उपलध कराने को कहा।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close