Diarrhea in Balodabazar: बलौदाबाजार में फैला डायरिया, 40 से अधिक लोग बीमार, 10 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया कैम्प
Diarrhea in Balodabazar: गन्दा पानी पीने की वजह से डायरिया होने पर 40 से अधिक लोग बीमार हो गए है, 10 से अधिक मरीज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैम्प लगाकर इलाज कराया जा रहा है, साथ ही पूरे गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी करा दी गई है।
छतीसगढ़ में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, डायरिया से आज जांजगीर चांपा से जहाँ तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, वही आज बलौदाबाजार में डायरिया के 40 से अधिक मरीज मिले है, वही 10 से अधिक मरीजों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बिलासपुर में डायरिया प्रकोप : कई लोग अस्पताल में भर्ती, अस्पताल में मरीजों से मिले कलेक्टर
बताया जा रहा कि बलौदाबाजार जिले के गांव करमदा में नल जल योजना के तहत पूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है, पाइप में जगह-जगह लीकेज होने के कारण यही से गन्दा पानी पाइप के माध्यम से लोगों के घर तक सप्लाई होती है, इसी पानी को पीने की वजह से अचानक शाम को गांव में उलटी दस्त की शिकायत होने लगी, 40 से ज्यादा डायरिया की शिकायत मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया, वही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैप लगाकर इलाज कर रही है, वही डॉक्टर ने लोगों से पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी है, गांव में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है।