राजनीति

धरमलाल कौशिक का कांग्रेस सांसद के घर मिले 300 करोड़ कैश को लेकर बड़ा हमला, बोले – अपने लोगों को ATM बनाकर रखती है कांग्रेस….यह मोदी की गारंटी है, भ्रष्टाचारियों पर खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने झारखंड में कांग्रेस सांसद पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार बनी वहा वहा भ्रष्टाचार हुए देश की सबसे बड़ी पार्टी जिसने आजादी के बाद सर्वाधिक काल तक देश में शासन किया परन्तु वह पार्टी इतने लम्बे अरसे से सरकार में रहते हुए सिर्फ़ और सिर्फ़ भ्रष्टाचार में लिप्त रही कांग्रेस के नेता मंत्री देश को लूटते रहे और इसी लूट के चक्कर में आम जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा उनकी बुनियादी जरूरतों की उपेक्षा की गई झारखंड में कांग्रेस सांसद पर हुई आयकर विभाग की कार्यवाही ने पूरे कांग्रेस पार्टी को बेनकाब कर दिया ।

कांग्रेस पार्टी में अच्छा खासा रसूख रखने वाले राज्यसभा सांसद धीरज साहू के औद्योगिक कंपनी के 10 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए आयकर विभाग ने 200 करोड़ रूपए नगद की बरामदगी की है 500,200 ओर 100-100 के बंडलों में जप्त किए गए बंडलों की संख्या इतनी अत्यधिक थी कि नोट गिनने वाली मशीन भी टूट गई नोटो की भारी तादात को देखते हुए इन रुपयों को 157 बैगों में भर कर बैक में जमा किया गया धीरज साहू जो कि कांग्रेस से तीसरी बार राज्यसभा के सांसद है उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव 2018 में चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपए होना स्वीकार किया है एक बड़ी शराब कम्पनी का संचालन करने वाले श्री धीरज साहू की कांग्रेस में प्रदेश स्तर पर बड़े बड़े पदों में रह चुके हैं इन्हें प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े फैनेंसारके रूप में जाना जाता है राज्यभर में इस बात की चर्चा रहती है कि ये गांधी परिवार के भरोसेमंद हैं परिवार से इनके संबंध काफी करीबी है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा लोहरदगा विधायक एवम झामुमो – कांग्रेस गठबंधन सरकार में वित्तमंत्री श्री रामेश्वर उराव के साथ भी इनके घनिष्ठ सम्बन्ध है जमीनी हकीकत यह है कि श्री रामेश्वर उराव ओर श्री धीरज साहू से पैसे की लेनदेन में मध्यस्थता करते हैं श्री रामेश्वर उरांव (वित्तमंत्री झारखंड सरकार) इनके एक तरह से एकाउंट मैनेजर कहे जा सकते हैं ।

श्री कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को दीमक की तरह चाटने का काम किया है यदि स्थिति यही रही तो देश का क्या होगा लूट और भ्रष्टाचार का यह इकलौता उदाहरण नहीं जब से श्री नरेन्द्र मोदी जी जीरो टोरलेंस की नीति लेकर आए हैं बड़े बड़े चौकाने वाले खुलासे हुए हैं देश की एजेंसियों ने यू पी में 42 करोड़ ,चेन्नई में 120 करोड़,ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी से 50 करोड़ रुपए सहित अन्यान्य जगहों से रुपयों के बड़े बड़े खेप और बेनामी संपत्ति जब्त की है और यही वजह है कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों में ई डी, सी बी आई और ई डी को लेकर खौफ है वो अपनी गिरेबान बचाने आए दिन इन एजेंसियों को बदनाम करने में तुले हैं परंतु भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी यह मोदी की गारंटी है भारत की जनता ने जिस आशा अपेक्षा के साथ मोदी सरकार को चुना है दो दो बार भारी बहुमत देकर जिताया है वह सिर्फ इसलिए कि गरीब जनता के संसाधनों को छीनने की आजादी किसी को भी नहीं है चाहे वह कोई रसूखदार परिवार हो या कोई भी राजनीतिक दल हो या इसके नेता हो इस तरह की कार्यवाहियां बार बार यह सिद्ध करती हैं कि देश पर सर्वाधिक काल तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है

Back to top button
close