देवउठनी एकादशी पूजा कल : शुभ मुहर्त पर करें पूजा, होंगी मां लक्ष्मी की कृपा
देवउठनी एकादशी कल 12 नवम्बर मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। कल से मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है। इस दिन माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह किया जाता है। बताया जा रहा है कि इस साल देवउठनी एकादशी में काफी शुभ संयोग बन रहे है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान् विष्णु निंद्रा से जागते है। धार्मिक दृष्टि से इस दिन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शश राजयोग का निर्माण होने जा रहा है, ऐसे में जिनका कार्य समय से अटके हुए है ीागर वो इस दिन शुभ मुहर्त पर भगवान विष्णु की पूजा करते है तो उनका कार्य सिद्ध होंगे।
इस बार देवउठनी एकादशी का संयोग काफी शुभ माना जा रहा है। शुभ मुहर्त पर श्री हरी विष्णु की पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर, 2024 को शाम 06 बजकर 46 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 12 नवंबर, 2024 को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर होगा।