छत्तीसगढ़ खबरें
डिप्टी CM अरुण साव के काफिले ने युवक को मारी जोरदार ठोकर, युवक की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, गाड़ी के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, युवक को इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव की काफिला बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे, इसी दौरान काफिला में शामिल एक वहां का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर जुनापारा के पास बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
CG NEWS: आकाशीय बिजली गिरने से जवान की मौत, गस्त पर निकला हुआ था जवान
घायल युवक को इलाज के लिए मुंगेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि युवक के पैर टूट गया है, घायल युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जो भौंराकछार गांव का निवासी है।