छत्तीसगढ़ खबरें

DEO की बड़ी कार्रवाई : प्रधान पाठक सस्पेंड, समूह पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

गरियाबंद जिले में बीते दिनों मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक को निलम्बित कर दिया है, वहीं स्व सहायता समूह पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने प्राथमिक शाला पीपलखुंटा के प्रधानपाठक संतोष कुमार जगत, को निलंबित किया है तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपलखुंटा के प्रभारी प्रधानपाठक (शिक्षक एल.बी.) लैबानो राम खरसैल के निलंबन हेतु प्रस्ताव संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को प्रेषित की गई है।

बता दें कि बीते दिनों गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में दोपहर को सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन करने बैठे थे, इसी दौरान दाल में मरी हुई छिपकली मिली, जिसके बाद भोजन खाने से बच्चों को तत्काल रोका गया, लेकिन इसमें से कुछ बच्चे भोजन खा चुके थे, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़नी शुरू हो गई, जिसके बाद प्रधान पाठक संतोष जगत ने बच्चों के परिजनों को इस बात की सूचना दी, प्रधान पाठक ने बच्चों की स्थिति को देखते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद शाम साढ़े 4 बजे सभी 30 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर में भर्ती कराया गया।

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom girişCasibom
close