छात्राओं की बीयर पार्टी की जांच करने स्कूल पहुंचे DEO, कहां – दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
बिलासपुर। छात्राओं की बियर पार्टी की जांच शुरू हो गई है, इस पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी मस्तुरी शिवराम टंडन कर रहे है, इस मामले की जाँच करने के लिए वे स्कूल पहुंच चुके है, उन्होने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक 12वी कक्षा की छात्रा की 29 अगस्त को बर्थडे था, इस दौरान स्कूल में छात्राओं ने बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए जमकर जाम छलकाई नशा खोरी की जिसका वीडियो बनाकर छात्राओं ने अपने इंस्ट्राग्राम में भी शेयर की थी, पार्टी में छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया, बताया जा रहा है कि छात्राओं ने बिड्डी की सुट्टा भी पी।
वहीं पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब स्कूल के शिक्षकों पर सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर स्कूल में बीयर की बॉटल कैसे पहुँची और इसकी भनक शिक्षकों को कैसे नहीं लगी, और जब स्कूल में छात्राएं इस तरह की पार्टी कर रही थी, तो स्कूल के शिक्षक कहां थे।
DEO करेंगे मामले की जाँच
छात्राओं की बियर पार्टी मामले की जाँच मस्तूरी जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन करेंगे, उन्होंने कहां है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की जाएगी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, स्कूल प्रबंधन की पूरी तरह से गलती है, जांच टीम बनाई गई है और सबका बयान लिया जा रहा है ।