BJP मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा : पद दिलाने के नाम से कार्यकर्त्ता से मांगे 2 लाख रूपये, ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक बोहरा ने निष्पक्ष जांच की कही बात
कवर्धा जिले के इंदौरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर अपने कार्यकर्ता को पद दिलाने के नाम से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे है. मंडल अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताया है, वहीं इस मामले में विधायक भावना बोहरा ने निष्पक्ष जॉँच किये जाने की बात कही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के इंदौरी नगर पंचायत के भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वे कार्यकर्त्ता को पद दिलाने के नाम से 2 लाख रुपये की मांग कर रहे है, ऑडियो में मंडल अध्यक्ष नीलाम्बर चंद्राकर पद को लाभदायक बताते हुए इस पद से 15-20 लाख रूपये कमाई किये जाने का दावा कर रहें है।
ऑडियो सामने आने के बाद मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इस वायरल ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताया है. इस ऑडियो में मंडल महामंत्री विजय चंद्राकर की भूमिका भी बताई जा रही है. ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक भावना बोहरा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच किये जाने की बात कही है।
CG मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का छापा, गौरव समेत अन्य लोगों से ED कर रही पूछताछ