दामाखेड़ा आश्रम मामला: आश्रम में उत्पात मचाने वाले 16 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल, धर्मगुरु के शिकायत पर हुई कार्रवाई
बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में कबीर पंथ प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम के अंदर बम फेकने और पत्थरबाजी कर उत्पात मचाने वाले 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक महिला भी शामिल है। इन सभी आरोपियों ने कबीर पंथ प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में शुक्रवार की देर रात आश्रम में जबरदस्ती घूसकर गाली गलौच करते हुए आश्रम में बम फटाका फोड़ने के साथ पत्थरबाजी किया था, इस बात की शिकायत प्रकाश मुनि साहेब ने पुलिस से थी।
बता दें कि कबीर पंथ गुरु प्रकाश मुनि साहेब की शिकायत पर पुलिस ने धारा 191(2), 193(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग और एक महिला भी शामिल है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में दुर्गेश देवांगन, भुवनेश्वर देवांगन, प्रताप साहू, हरि साहू, अजय साहू, राकेश कुमार ध्रुव, चाँद कुमार ध्रुव, आशीष कुमार ध्रुव, रामअवतार ध्रुव, अर्जुन निर्मलकर, देवलाल उर्फ मोनू वर्मा, पुरन देवांगन, किशन देवांगन, दुजराम देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन और रेखा देवांगन शामिल हैं। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपी दामाखेड़ा गाँव के है।